Hitman Rohit : रोहित शर्मा के विश्व कप में 1200 रन पूरे
रोहित टी-20 विश्व कप में 1200 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वह 46 मैच में 35.61 की औसत और 132.78 की स्ट्राइक रेट से 1211 रन बना चुके हैं। उनके अलावा कोहली (1216 रन, 34 मैच) ने ही ऐसा किया है।
●50 छक्के पूरे रोहित विश्व कप में 50 छक्के लगाने वाले भी दूसरे खिलाड़ी बने। उनके अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (63) ने ही यह उपलब्धि हासिल की है।
●रिकॉर्ड 113 चौके रोहित टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी बने। वह 113 चौके लगा चुके हैं। उन्होंने जयवर्धने (111) को पीछे छोड़ा। इनके अलावा कोहली (105), वॉर्नर (103) और दिलशान (101) ही सौ चौके लगा पाए हैं।
●कप्तान के रूप में पांच हजार रन रोहित पांच हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने। वह 5033 रन बना चुके हैं। वह कोहली (12,883 रन), धौनी (11,207 रन), अजहरुद्दीन (8095 रन) और गांगुली (7643 रन) के क्लब में शामिल हो गए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.