राजगीर। छबिलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये। अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से टेम्पो सड़क पर ही पलट गया। मृतकों की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी गौतम पासवान की 45 वर्षीया पत्नी कंचन देवी, छपरा-पंडारक गांव निवासी दंगल प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार और किशोरी प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र बिंदी प्रसाद के रूप में की गयी है। घायलों में प्रियंका देवी, रविरंजन प्रसाद, रिंकी देवी शामिल है।
मधेपुरा में दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत
मुरलीगंज(मधेपुरा)। मुरलीगंज – मधेपुरा एनएच 107 पर पड़वा नवटोल चौक के पास बुधवार की सुबह दो ट्रकों के बीच टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी। हादसे के बाद 30 मिनट तक एनएच पर आवागमन बाधित रहा। हादसे के शिकार बने चालक की पहचान बिढिनिया मिठाई निवासी मो. अब्बास के रूप में की गयी।