मोतिहारी में खून की होली, हिंसक लड़ाई में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या…मुखिया सहित 12 लोग गिरफ्तार

IMG 2332IMG 2332

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुई हिंसक लड़ाई (Violent Fight) में एक युवक की चाकू लगने से (Murder of Young Man) मौत हो गई।

रिजल्ट का इंतज़ार कर था मृतक

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम मुखिया जगरनाथ राय ने अपने घर पर होली मिलन समारोह (Holi Milan Function) का आयोजन किया था। इसी दौरान मुखिया और पूर्व जिलापार्षद के समर्थकों ने चंचल राय पर हमला कर दिया। मारपीट तुरन्त ही हिंसक हो गई। गोली और चाकू चलने लगे। चंचल राय के भाई शिवपूजन राय का पुत्र राहुल, अपने चाचा को बचने का प्रयास कर रहा था, तभी किसी ने उसे चाकू मार दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही राहुल की मौत हो गई। राहुल, डीएवी स्कूल, मोतिहारी का छात्र था। उसने इसी वर्ष दसवीं की परीक्षा दी थी और उसे रिजल्ट का इंतज़ार था।

नाराज ग्रामीणों ने मुखिया के घर को घेरा

घटना का कारण पैक्स का चुनाव बताया जा रहा है। विगत पैक्स के चुनाव में बखरी पंचायत के मुखिया जगरनाथ राय के पट्टीदार चंचल यादव के बहनोई रामचन्द्र यादव प्रत्याशी थे। दूसरी तरफ से मुखिया जगरनाथ राय के समर्थन से पूर्व जिला पार्षद राजेन्द्र राय का भतीजा प्रत्याशी था। चुनाव में मुखिया समर्थित प्रत्याशी को चंचल यादव के बहनोई ने पराजित कर जीत हासिल किया। इस वजह से मुखिया जगरनाथ राय और उसके पट्टीदार चंचल राय के बीच की राजनीतिक प्रतिस्पर्धा दुश्मनी में बदल गई। राहुल के मौत की खबर से गांव में तनाव बढ़ गया और नाराज ग्रामीणों ने मुखिया के घर को घेर लिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार, केसरिया थाना पुलिस और चकिया के पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों का चार खोखा बरामद करने के साथ मुखिया जगरनाथ राय समेत 12 समर्थकों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

whatsapp