Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

होली 14 को, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र व शूल योग में मनेगा

ByKumar Aditya

फरवरी 14, 2025
20250214 093753

भागलपुर। होली 14 मार्च को है। हालांकि पूर्णिमा तिथि एक दिन पहले प्रवेश कर जायेगा। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि महावीर बनारसी पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को सुबह 10: 02 मिनट पर शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 14 मार्च को दिन में सुबह 11: 11 मिनट पर होगा। ऐसे में होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा। इसके साथ ही होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 10: 37 मिनट से शुरू होगा। अगले दिन 14 मार्च सुबह 12: 29 मिनट तक रहेगा। उन्होंने बताया कि होली के दिन भद्रा रात्रि 10:37 तक रहेगा। जिसके कारण 10:37 के बाद होलिका दहन किया जाएगा। 14 मार्च को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र व शूल योग में होली मनेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *