भारी बारिश के चलते इस शहर के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा; इन जगहों पर भी हुई बारिश

GridArt 20231125 151136667

दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण आम लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त है। इसी बीच भारी बारिश के कारण चेन्नई के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जिला कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है। बता दें कि चेन्नई में लगातार बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है। ऐसे में एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश से राहत के मिलने के आसार नहीं जताए हैं।

इन जगहों पर बारिश

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताी है। वहीं तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और तेनकासी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। रामनाथपुरम, थूथुकुडी, थेनी, डिंडीगुल, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और मयिलादुथुरई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

पिछले सप्ताह भी बंद किए थे स्कूल

बता दें कि पिछले सप्ताह चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में स्कूल बंद कर दिए गए थे, क्योंकि तमिलनाडु के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई थी। तमिलनाडु में यह बारिश कई दिनों से लगातार हो रही है। ऐसे में पूरे राज्य के लोग बारिश से परेशान हैं। राज्य के कई इलाकों में अभी भी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने कहा कि समुद्र में बादल बन रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे सूरज ऊपर आएगा बारिश कम होगी। बता दें कि अडयार क्षेत्र में सबसे ज्यादा 80 मिमी बारिश हुई है। इसके साथ ही अन्ना नगर-नुंगमबक्कम बेल्ट के कुछ हिस्सों में भी बहुत अच्छी बारिश हुई।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.