Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना के स्कूलों में फिर बढ़ाई गईं छुट्टियां, भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने दिया आदेश

BySumit ZaaDav

जून 25, 2023
GridArt 20230625 114558340

बिहार की राजधानी पटना में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी के चलते पटना जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अभी बंद रखने का आदेश दिया है।

आदेश के मुताबिक, कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे. इससे पहले भीषण गर्मी और लू के बीच 19 से 24 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था।

आदेश के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना में भीषण गर्मी को देखते हुए प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई हैं. अब 28 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, 29 जून को बकरीद की सरकारी छुट्टी है।

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. वहीं, कई अन्य जिले भी हीटवेव की चपेट में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. इसके बाद भी कई जिले अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *