होलिका दहन की तैयारियों को लेकर चौक-चौराहों पर साफ-सफाई और होलिका जलाने की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। वहीं मारवाड़ी समाज अपनी परंपरा के अनुसार इस अवसर को खास बनाने के लिए बड़कुल्ला बनाकर अग्नि में आहूत करेगा।
इस परंपरा को समाज आज भी आस्था और श्रद्धा के साथ निभा रहा है। कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वर महादेव मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्रत्त्ी के अनुसार, इस वर्ष 13 मार्च को रात 10:40 बजे के बाद होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है। भद्रा का समय सुबह 10:04 से रात 10:39 तक रहेगा। उन्होंने कहा कि मिथिला पंचांग के अनुसार 10:47 बजे और बनारसी पंचांग के अनुसार 10:49 बजे शुभ मुहूर्त माना गया है। यहां के क्षेत्र में दोनों पंचांग का महत्व है।
उधर, होली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बुधवार को बाजारों में दिनभर चहल-पहल बनी रही। रंग-गुलाल, पकवानों की सामग्री की खरीदारी जोरों पर रही। परंपरा के अनुसार गुरुवार को शहर के कई चौक-चौराहों पर होलिका दहन किया जाएगा। खासकर खलीफाबाग चौक और लहेरीटोला चौक पर भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा।