गृह विभाग (Home Department) के आदेश पर आरा, सासाराम, छपरा, पटना सहित कई जिलों के जेलों में जिलों की पुलिस टीम ने छापेमारी की है. जेलों के सभी सेल की सघन तलाशी ली गई है, जिसमें कैदी रहते हैं. अचानक तलाशी से जिलों में जेल के अंदर हड़कंप मच गया. जेलों के हॉस्पिटलों की भी जांच की गई है. हालांकि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध सामान बरामदगी की अभी तक सूचना नहीं है. पटना में बेऊर जेल में भी छापेमारी हुई है. दो सिम कार्ड, खैनी मिला है।