पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय भागलपुर द्वारा दिनांक 28.07.2023 शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे से सैंडिस कंपाउंड में आवास ऋण जागरूकता कैम्प लगाया गया। इस कैम्प का नेतृत्व पीएनबी , मंडल कार्यालय, भागलपुर प्रमुख प्रभाष चन्द्र लाल ने किया। इस कैम्प के दौरान सैंडिस कंपाउंड में उपस्थित समस्त लोगों को बैंक के आवास ऋण के विभिन्न उत्पादों से अवगत करवाया गया।
मंडल प्रमुख प्रभाष चन्द्र लाल जी ने अपने संबोधन में बताया कि हमारे बैंक के आवास ऋण का ब्याज दर अन्य बैंकों के आवास ऋण के ब्याज दर से प्रतिस्पर्धी है। वर्तमान में पंजाब नैशनल बैंक के आवास ऋण का वार्षिक ब्याज दर 8.50 % से शुरू है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान अवधि के दौरन सभी प्रकार के सेवा शुल्क माफ़ है।
इस कैम्प के दौरान, मुख्य प्रबंधक बिनय कुमार, साकेत कुमार, आशुतोष कुमार, ऋण केंद्र प्रमुख राजेश कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक राकेश रंजन, संजीव सिंह, प्रियंकित भारद्वाज प्रबंधक पंकज ठाकुर, राजन साव डीसीओ सुनील शर्मा एवं उप प्रबंधक राज कुमार, राकेश रौशन दीपक सिंह, पिंटू, अमन, मनोज के साथ-साथ भागलपुर क्षेत्र के विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।