DevotionNational

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेका

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब जाकर गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शाह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने संस्कृति, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया तथा कट्टरपंथी आक्रमणकारियों के सामने अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे।

अधिकारियों ने बताया कि शाह मध्य दिल्ली स्थित गुरुद्वारे पहुंचे और सभी के कल्याण के लिए अरदास की। उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘‘दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के ‘प्रकाश पर्व’ के अवसर पर मैं उन्हें याद करता हूं और उन्हें नमन करता हूं। संस्कृति, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी कट्टर आक्रांताओं के सामने अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। त्याग, वीरता और समर्पण का प्रतीक उनका जीवन अनंत काल तक सभी का मार्गदर्शन करता रहेगा।”

गृहमंत्री शाह ने यह भी कहा कि अन्याय और अत्याचार के खिलाफ डटकर लड़ने वाले गुरु गोबिंद सिंह का जीवन त्याग, वीरता और सेवा का अनूठा उदाहरण है। सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना में आज ही के दिन हुआ था। उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading