Bihar

‘गृह मंत्री अमित शाह दें इस्तीफा, जनता से मांगें माफी’, डॉ. अंबेडकर के अपमान के खिलाफ वाम दलों का राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन

राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ देशभर में व्यापक गुस्सा है. जगह-जगह विरोध हो रहे हैं लेकिन न तो अमित शाह और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी प्रकार की जिम्मेदारी लेने और उपचारात्मक कार्रवाई करने को तैयार हैं.

इसके खिलाफ आज वाम दलों ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के तहत राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिला मुख्यालयों पर विरोध दर्ज किया. भाकपा–माले, सीपीआई, सीपीएम और एआइएफबी व आरएसपी ने संयुक्त रूप से आज के विरोध का आह्वान किया था.

NDimg6bf1e735b85349d393d0cfbfa6b076cd23

 

राजधानी पटना में जीपीओ गोलंबर से अमित शाह के इस्तीफे की मांग के साथ प्रदर्शन शुरू हुआ और बुद्ध स्मृति पार्क के पास एक सभा आयोजित की गई, जिसे विभिन्न दलों के नेताओं ने संबोधित किया. पटना में आज के प्रदर्शन में माले के अमर, सरोज चौबे, केडी यादव, महबूब आलम, अभ्युदय; सीपीएम के सर्वोदय शर्मा, सत्येंद्र यादव, मनोज चंद्रवंशी, शिवकुमार विद्यार्थी; सीपीआई के गुलाम सरवर आजाद, विनोद कुमार, विश्वजीत कुमार सहित जितेंद्र कुमार, समता राय, शिवसागर शर्मा, शंभूनाथ मेहता, पन्नालाल सिंह, अनय मेहता, संजय यादव, सबीर कुमार, प्रीति कुमारी, पुनीत कुमार, विनय कुमार आदि शामिल रहे.

NDimg620e14a979a64026bb2c4fc28da8fa9924

सभा को संबोधित करते हुए महबूब आलम ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के प्रति भाजपा व आरएसएस की घृणा का प्रदर्शन है. मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है लेकिन देश की जनता संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद जारी रखेगी.

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान की जगह मनुस्मृति को थोपने की भाजपाई कोशिश को देश की जनता बेनकाब करेगी. पटना के अलावा आरा, दरभंगा, सीवान, मुजफ्फरपुर, बेतिया आदि जगहों पर भी प्रदर्शन किए गए.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी