पैरों में चिप लगा दौड़ेंगे होमगार्ड अभ्यर्थी, मशीन लेगी सीने की माप

GridArt 20250417 174813273GridArt 20250417 174813273

बिहार में होमगार्ड के 15 हजार पदों पर चल रही नियुक्ति के पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज (16 अप्रैल) को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद आवेदन करनेवाले सभी अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की शारीरिक जांच परीक्षा से गुजरना होगा. इस बाबत जिलावार तैयारी चल रही है. इस बार बड़े पैमाने पर हो रही होमगार्ड नियुक्ति में शारीरिक दक्षता की जांच को लेकर बायोमेट्रिक सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल होगा. दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थियों के पैरों में चिप लगाई जायेगी, ताकि सेकंड के अंतिम हिस्से की भी गणना हो सके।

शिकायतों पर लगेगा अंकुश

अधिकारियों का इस संबंध में कहना है कि इससे अनियमितता की शिकायतों पर अंकुश लगेगा ही, प्रतियोगिता की विश्वसनीयता भी बरकरार रहेगी. होमगार्ड एवं फायर सर्विसेज कार्यालय ने इस संबंध में जिलों को निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार हर जिले में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक डेटा और फोटो लिया जायेगा. बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटो प्रमाणीकरण मशीन की व्यवस्था की जा रही है. इवेंट की लाइव रिकॉर्डिंग को लेकर कार्यक्रम के निर्धारित स्थलों पर दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।

लेजर आधारित डिजिटल मशीनों की व्यवस्था

विभागीय सूचना के अनुसार इस बार लंबाई और सीने की माप को लेकर भी ऑटोमेटेड मशीन लगेगी. वहीं, लंबी कूद और गोला फेंक की माप को लेकर लेजर आधारित डिजिटल मशीनों की व्यवस्था की जा रही है. होमगार्ड नियुक्ति को लेकर सभी अभ्यर्थियों को सबसे पहले दौड़ प्रतियोगिता से गुजरना होगा. उनको निर्धारित समय में दूरी तय करनी होगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों के ही ऊंचाई व सीने की माप होगी।

पद के डेढ़ गुणा अधिक की मेधा सूची बनेगी

बिहार पुलिस के होमगार्ड विभाग के अनुसार पद के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार होगी. मेधा सूची का निर्माण ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतिस्पर्धाओं में मिलनेवाले अंकों के आधार पर तैयार होगा. तीनों प्रतिस्पर्धाओं में पांच-पांच अंकों सहित कुल 15 अंकों की शारीरिक जांच परीक्षा होगी, जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करनेवाले ही मेधा सूची में जगह बनायेंगे. प्रत्येक अभ्यर्थी को इन तीनों प्रतिस्पर्धाओं में अधिकतम तीन मौका दिया जायेगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp