भागलपुर : पश्चिम बंगाल के कोलकाता के अस्पताल में ड्यूटी करने के दौरान महिला चिकित्सक डॉक्टर मौमिता का दुष्कर्म कर हत्या कर दिया गया था। इस हत्या के बाद पूरे देश में उबाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में भागलपुर के डॉक्टर में रोष व्याप्त है।
इसको लेकर होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि जिस तरह महिला डॉक्टर का अपराधियों ने दुष्कर्म कर हत्या कर दिया था इसके हत्या के विरोध में 18 अगस्त को भागलपुर के सभी होम्योपैथिक डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे।