Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दमदार फीचर्स से लैस के साथ Honda ने लांच की Activa 7G स्कूटर, आपके अपने बजट में

ByRajkumar Raju

अगस्त 12, 2024
Activa 7G jpgxr:d:DAGAg74G0ME:18,j:5685091495177191485,t:24032608

भारतीय बाजार में होंडा मोटर्स आज के समय में दिक्कत दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी में से एक है। होंडा की दो पहिया वाहन भारतीय लोगों के द्वारा खूब पसंद की जाती है जिसमें से होंडा की एक्टिवा बेहद पॉपुलर स्कूटर है। कुछ समय पहले ही कंपनी के द्वारा Honda Activa 6G को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। जिनकी लोकप्रियता देख अब कंपनी 7G को लॉन्च करने की तैयारी में है।

होंडा 6G के बाद कंपनी भारतीय बाजार में जल्दी एक्टिव 7g लांच करने को लेकर काम कर रही है जो जल्दी भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा आपको बता दे इसकी लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है। चलिए इसके फीचर्स कीमत और लॉन्च डेट के बारे में जानते हैं।

150 KM की मिलेगी शानदार रेंज

कंपनी के तरफ से होंडा एक्टिवा 7g इलेक्ट्रिक के अब तक बैट्री पैक मोटर से संबंधित जानकारी सामने नहीं आई है परंतु इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पावरफुल बैटरी पाक से लैस किया जाएगा जिसके साथ सिंगल चार्ज में यह 150 से 180 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी।

आने वाले होंडा एक्टिवा 7g में दमदार बैटरी पैक के साथ ही पावरफुल मोटर पर का भी इस्तेमाल किया जाएगा जिस वजह से इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और इस स्पीड को प्राप्त करने के लिए स्कूटर को सिर्फ 10 सेकंड का ही समय लगने वाला है।

मिलेंगे कई आधुनिक फीचर्स

कंपनी के द्वारा Honda Activa 7g को काफी यूनिक डिजाइन के साथ-साथ का आधुनिक फीचर से भी लश्कर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई शानदार फीचर्स Honda Activa 7G में दिए जाएंगे।

कीमत भी हो गई काफी आकर्षक

आपको बता दे की Honda Activa 7g इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। ताकि हर किसी के अफोर्ड में यह स्कूटर आसानी से आ सके। इस स्कूटर के अनुमानित कीमत 79,000 बताई जा रही है। जबकि लांच होने के बाद इसके असल कीमत के बारे में पता चलेगा।