21 दिसंबर को लॉन्च होगा Honor 90 GT, 50MP कैमरा और दमदार बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगी ढेरों खूबियां

Honor 90GT

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, Honor अपना नया किफायती फ्लैगशिप फोन Honor 90 GT लॉन्च करने वाला है. ऑनर का परफॉर्मेंस फोकस्ड फोन चीन में 21 दिसंबर को शाम 7 बजे दस्तक देने के लिए तैयार है. Honor 90 GT के साथ-साथ Honor X50 GT और Honor Tablet 9 जैसे अन्य डिवाइसेज भी दस्तक दे सकते हैं. यहां हम आपको Honor 90 GT के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

Honor 90 GT डिजाइन

Honor 90 GT के ऑफिशियल पोस्टर में फ्रंट की ओर एक फ्लैट OLED पंच होल डिस्प्ले और फ्लैट ऐज नजर आ रहे हैं. ब्लू कलर का बैक पैनल, एक ब्लैक कलर का कैमरा आईलैंड नजर आता है, जिसमें दो कैमरे, एक एलईडी फ्लैश और एक GT लोगो है. आगामी फोन साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.

Honor 90 GT के संभावित स्पेसिफिकेशन

बता दें कि, इस आगामी फोन को लेकर पहले ही जानकारी सामने आ चुके हैं. दरअसल, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पोस्ट पर ऑनर के इस फोन की डिटेल्स को हाल ही में शेयर किया था. इसके अनुसार, Honor 90 GT को कंपन 1.5K रेजॉल्यूशन और 3840Hz PWM डिमिंग के साथ OLED पैनल के साथ लॉन्च कर सकती है.

इसमें प्रोसेसर क बात करें तो यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस होगा. इसमें रैम की बात की जाए तो 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और 24GB रैम के साथ 1 GB स्टोरेज ऑप्शन दिए जा सकते हैं. Honor 90 GT को कंपनी गोल्ड, ब्लैक और ब्लू तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध करा सकती है.

फोटोग्राफी के लिए ऑनर के इस फोन में यूजर को OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरे की बात करें तो अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि इस स्मार्टफोन को 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाए जाने की बात सामने आई है. ऑनर के इस फोन का सीधा मुकाबला चीनी बाजार में पहले से मौजूद iQOO Neo 9 , OnePlus Ace 3 और Redmi K70 से माना जा रहा है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.