TechnologyGadgets

भारत आ रहा है Honor Magic 6 Pro तगड़ा स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च! जानिए इसके फीचर्स और कीमत

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ऑनर नए साल 2024 की शुरुआती महीनों में ऑनर मैजिक 6 सीरीज अंतगर्त दो स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने जा रही है। ऑनर के आगामी स्मार्टफोन में Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro की चर्चा चल रही है। आज हम ऑनर मैजिक 6 प्रो के बारे में बात करेंगे, जिसको भारत में भी पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन में Qualcomm स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर, बड़ी रैम और स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाला है। स्मार्टफोन के बारे में बहुत से रुमर्स और कुछ लीक जानकारियां सामने आई हैं।

इन रुमर्स और लीक अपडेट को हमारी वेबसाइट पुष्टि नहीं करती है, क्योंकि ऑनर कंपनी की ओर से ऑनर मैजिक 6 और 6 प्रो स्मार्टफोन के बारे  में कोई भी आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। आज के आर्टिकल में हम आगामी ऑनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे। आइए जानते हैं स्मार्टफोन के भारत लॉन्च डेट, फीचर्स, डिजाइन और कुछ स्पेकस लीक डिटेल्स-

Honor Magic 6 Pro: भारत में लॉन्च और कीमत?

Honor ने आधिकारिक रुप से Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। न ही कीमत के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। हालांकि जैसे इसके डिजाइंस और कुछ स्पेकस लिक हुए हैं। ऐसे में कंफर्म माना जा सकता है कि कंपनी आगामी फोन पर काम कर रही है।

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऑनर मैजिक 6 प्रो फोन को 28 फरवरी, 2024 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसी वेबसाइट पर आगामी ऑनर स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बताया गया है, जिसके अनुसार भारत में ऑनर 6 प्रो स्मार्टफोन को 1 लाख 11 हजार 990 रुपए की कीमत पर पेश किया जा सकता है।

Honor Magic 6 Pro:  Display और Camera Details

किसी भी स्मार्टफोन में डिस्प्ले एक जरुरी पार्ट होता है। ऑनर के Magic 6 Pro में आपको 6.81 इंच का OLED पंच हॉल कट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले क्वालिटी बिल्कुल शानदार मिलने वाली है, क्योंकि रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 431ppi हो सकता है। स्क्रिन रिफ्रेश रेट 144Hz का मिलने वाला है। डिस्प्ले एक दम प्रीमियम होने वाला है जो मल्टीमीडिया कार्यों और आपके आंखों के लिए आरामदायक सिद्ध हो सकता है। सेफ्टी के लिए आपको स्क्रीन प्रोटक्शन दिया जाएगा।

कैमरा के मामले में स्मार्टफोन बहुत तगड़ा हो सकता है। ऑनर के मैजिक 6 प्रोस स्मार्टफो में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकताह है, जिसमें  Primary Camera एलइडी फ्लैशलाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन ऑप्शन के साथ, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का दूसरा कैमरा और 160 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप तीसरा कैमरा  होगा। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए डअल कैमरा मिलने वाला है।

सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। कैमरा फीचर्स में HDR Mode, 100X Digital Zoom, Auto Focus, Night Mode, Filters, Slow Motion जैसे और भी फीचर्स मिलेंगे।

Honor Magic 6 Pro: Performance और Storage Details

स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट और तगड़े स्पीड वाले प्रोसेससर के साथ Honor Magic 6 Pro को लॉन्च किया जाएगा। फोन में  Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर चिपसेट 4nm फैब्रिकेशन के साथ मिल सकता है। प्रोसेसर का हाईएस्ट क्लॉक स्पीड 3.2 GHz हो सकता है।
एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Operating System के साथ ऑनर मैजिक 6 प्रो को पेश किया जाने वाला है। स्मार्टफोन ऑनर की कस्टम मैजिक यूआई के साथ काम करता है।

ऑनर मैजिक 6 प्रो में  Storage Options में LPDDR5X टाइप 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया जा सकता है। एक्सट्रा स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन हो भी सकता है और नहीं भी। हालांकि रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी मिल सकता है जिससे बाद में स्मार्टफोन में आप रैम को दो गुना तक बढ़ा भी सकते हैं।

Honor Magic 6 Pro:  Battery और Design Details

एक स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी जरुरी होनी चाहिए। आगामी Honor Magic 6 Pro फोन में कंपनी ने पावर बैकअप के लिए 5800mAh की लिथियम पॉलीमर टाइप बैटरी लगाई है। यह 66W के टाइप सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश हो सकता है। संभावना है कि स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।

Design के मामले में भी Honor Magic 6 Pro फोन काफी आकर्षक होने वाला है। अपकमिंग फोन में आपको दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ऑरेंज मिल सकता है। डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल में लेदर फिनिशिंग के साथ कर्व्ड स्क्वायर ट्रिपल कैमरा मॉडल सेटअप के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट लगाया गया है। फोन को धूल और पानी से बचने के लिए इसमें दोनों तरह के प्रोटेक्शन फीचर्स दिया गया है। स्क्रीन डैमेज को रोकने के लिए फोन में शानदार स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिल सकता है।

Honor Magic 6 Pro: Other Specs Details

ऑनर मैजिक 6 प्रो में ऑन डिस्पले फिंगरप्रिंट होने की संभावना है। अन्य प्रकाश सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कॉम्पास, जायरोस्कोप सेंसर भी स्मार्टफोन में मिलेगा। इतना ही नहीं NFC, OTG और 3.5MM जैक सपोर्ट  के साथ Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है। ऐसे में ओवरऑल फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन बेहद तगड़ा होने वाला है। 5G भारतीय बैंड का सपोर्ट, 4G, 3G, 2G नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ यह फोन लॉन्च किया जाएगा। डुअल सिम सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन मिलने वाला है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी