Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के मोतिहारी में खौफनाक वारदात, प्यार में रोड़ा बना पति तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या…मचा हड़कंप

ByLuv Kush

मार्च 22, 2025
IMG 2576

बिहार के मोतिहारी जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या (Wife Brutally Murdered Her Husband) कर दी। वहीं, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गढ़हिया थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव के रहने वाले राधे पंडित के पुत्र सुरेश पंडित के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अफरीदा खातून की शादी बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव निवासी राधे पंडित के पुत्र सुरेश पंडित से हुई थी। सुरेश पकड़ी दयाल में रहकर टावर कंपनी में हेल्पर का काम करता था और वहीं काम करने वाली पहले से तलाकशुदा अफ़रीदा खातून से उसको प्यार हुआ। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो उन्होंने एक-दूसरे के होने का फैसला कर लिया और फिर शादी कर ली। शादी के बाद अफरीदा खातून का नया नाम सुनीता देवी हो गया, लेकिन एक बार फिर पति और पत्नी के प्यार एक तीसरे शख्स ने प्रवेश किया।

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, सुरेश जिस टावर कंपनी में काम करता था, उसी कंपनी के मैनेजर मनीष का दिल सुरेश की पत्नी सुनीता देवी पर आ गया। फिर सुनीता (अफ़रीदा) और मनीष ने मिलकर सुरेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 19 मार्च को एक कांट्रैक्ट किलर की मदद से सुरेश की गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं, घटना के बाद पुलिस (Bihar police) ने जब मामले की जांच शुरू की तो मौके ए वारदात पर सिर्फ एक पांव का निशान मिला। मोतिहारी पुलिस इसे सुबूत मानकर तकनीकी अनुसंधान शुरू किया तो सुनीता और उसके प्रेमी मनीष का भेद खुल गया। फिर पुलिस ने मनीष के पैर का निशान लिया तो बिल्कुल मैच खा गया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। सुपारी किल्लर की अब भी तलाश जारी है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading