बिहार के बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, सड़क पार करने के दौरान 2 लोगों की दर्दनाक मौत

GridArt 20230612 130925655GridArt 20230612 130925655

बिहार के बेगूसराय जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पास की है। मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के रहने वाले रामचंद्र सिंह और नीम चांदपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले राम नंदन सदा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राम नंदन सदा बाइक पर सवार होकर बेगूसराय आ रहा था। इस दौरान मोहनपुर के पास रामचंद्र सिंह सड़क पर कर रहे थे। इसी बीच रामनंदन सदा अपना बाइक का संतुलन खो दिया और रामचंद्र सिंह से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों की मौत हो गई।

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp