बिहार में भीषण सड़क हादसा… दुल्हन समेत 4 लोगों की मौत, दूल्हा गंभीर रूप से घायल; विदाई के बाद लौट रहे थे बाराती

GridArt 20230612 130925655GridArt 20230612 130925655

बिहार के वैशाली जिले में मंगलवार तड़के सुबह दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया, जिसमें दुल्हन समेत 4 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दूल्हा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शादी वाले घर में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दुल्हन की विदाई के बाद लौट रहे थे बाराती
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के महिषौर थाना क्षेत्र पनसला चौक के पास नेशनल हाइवे पर हुई। बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी गांव के रहने वाले दीनानाथ कुमार की सोमवार को शादी थी। दुल्हन की विदाई के बाद पूरा परिवार नवगछिया से लौट रहा था। इसी दौरान उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे में दुल्हन समेत 4 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं दूल्हा दीनानाथ कुमार, क्रांति कुमार और कार ड्राइवर निखिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान बबीता देवी (क्रांति कुमार की पत्नी), सोनाक्षी कुमारी (8 साल), मोना देवी के रूप में हुई है। मृतकों में मां-बेटी शामिल हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही महिषौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वैशाली सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से घायलों को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp