गया में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत

IMG 6895 jpegIMG 6895 jpeg

बिहार के गया जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं। घटना के बाद मृतक के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।

दरअसल, यह घटना गया के नेशनल हाईवे पर घटी। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार काफी तेज गति से जा रहे थे। इसी दौरान बेलागंज के रिसौध के समीप दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार  टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में दो अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं।

घायलों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक की पहचान बेलागंज के कमालपुर निवासी सुधीर कुमार के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp