बिहार में गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर हर दिन लोगों की जान जा रही है। ताजा घटना राजधानी पटना से सामने आई है, जहां भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना फतुहा-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर हुई है।
मृतकों की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के रुकुनपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय गंगा राय, 22 वर्षीय राहुल कुमार और मुहम्मदपुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय शिवशंकर प्रसाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों लोग रुकुनपुर से शुखरूपुर की तरफ जा रहे थे तभी मकसुदपुर के पास यह हादसा हो गया।
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतको के परिजनों में कोहराम मच गया है।