हजारीबाग के चरही घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया है. घायलों में से एक की हालत गंभीर है. हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है।
स्कॉर्पियो वाहन में सवार सात यात्री बिहार के मुजफ्फरपुर से रामगढ़ के रजरप्पा छिन्नमस्तिके मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी घाटी में डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
गाड़ी में सवार दुर्घटना का शिकार धर्मेंद्र भगत ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के गौस नगर से मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा पूजा के लिए जा रहे थे. दुर्घटना कैसे हुई, यह तो पता नहीं चला क्योंकि वह सभी नींद में थे कुल सात लोग स्कॉर्पियो में सवार थे।