खगड़िया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि कई बच्चे घायल हैं. हादसा तब हुआ है जब स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चे वापस ऑटो से घर जा रहे थे. इस दौरान NH31 कुम्हरचकी के पास ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी जिसके बाद मौक पर ही तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि कई बच्चे घायल हैं।
घटना के बाद बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था की ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर ऑटो को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया है।
हादसे के शिकार छात्रा की पहचान 10 वीं में पढ़ने वाली सुष्मिता और 9वीं में पढ़ने वाली उसकी चचेरी बहन राधा के रूप में हुई है. जबकि चार साल के बच्चे की पहचान अजमत के रूप में हुई है. अजमत अपनी मां और बूआ के साथ राशन लाने के लिए जा रहा था. इस दौरान हादसे का शिकार हो गया।