यूपी में प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में कर्नाटक के 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। वहीं इस हादसे में 14 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार रात 12 बजे की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीकापुर कोतवाली के शेरपुर पारा के पास स्थित प्रयागराज हाईवे पर हुआ। सभी श्रद्धालु कर्नाटक के गुलबर्गा के रहने वाले हैं और वे गुलबर्गा से सीधे काशी गए थे। काशी से सभी लोग टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर अयोध्या स्थित रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे। टेंपो ट्रैवलर में कुल 22 लोग सवार थे। इस दौरान टेंपो जब शेरपुर पारा के पहुंची तो उसकी टक्कर ट्रक से हो गई।
मरने वालों में गुलबर्गा निवासी शिवपूजन 56, तनसया 45, और शिवराज 60 है। वहीं अनुरप्पा, राजाराम, प्रीति, शिवलीला, चंद्रकांता, चंद्रमा, महादेव, इंदु समेत 14 लोगों को इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार 13 श्रद्धालुओं को इलाज जिला हाॅस्पिटल में वहीं श्रद्धालु को गंभीर घायल होने पर मेडिकल काॅलेज में लाया गया है।