Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

’30 साल तक ही जीने का किया था फैसला’ यह लिखकर होटल व्यापारी ने मार ली गोली

BySumit ZaaDav

सितम्बर 7, 2023
GridArt 20230907 215914464

इंदौर के हीरा नगर इलाके में एक होटल संचालक ने गुरुवार दोपहर को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया। यहां पोस्टमाॅर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। टीआई पप्पू लाल शर्मा ने बताया कि दीनदयाल नगर निवासी होटल संचालक आदित्य (30) पुत्र नंदकुमार शर्मा ने रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार होटल मालिक ने जिस रिवाॅल्वर से आत्महत्या की है वह अवैध है।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त घर में मां और भाई थे। जो घटना के समय ऊपर के कमरे में थे। वहीं होटल संचालक आदित्य नीचे के कमरे में था। दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में उन्होंने एक संत का जिक्र किया है। जिस संत का जिक्र उन्होंने किया उस संत ने भी कुछ समय पहले गोली मारकर जान दी थी। होटल मालिक ने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है। उन्होंने जान देने से पहले 7 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

मैं 30 साल तक ही जीना चाहता था

सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मेरी दिली इच्छा थी कि मैं 30 साल तक ही जीना चाहता था और अपनी मां से पहले ही मर जाऊं क्योंकि मैं अपने सामने किसी को मरता नहीं देखूं। इसके अलावा होटल व्यवसायी सिद्धू मुसेवाला का बड़ा फैन था। सुसाइड नोट में सिंगर को मिस करने की बात कही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *