Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ले होटलों व लॉजों की जांच

ByKumar Aditya

फरवरी 21, 2025
FB IMG 1740120137651

भागलपुर. आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. निरोधात्मक कार्रवाई के तहत हवाई अड्डा और उससे सटे मोहल्लों और इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद होटलों, लॉज, रेस्टोरेंट, विवाह भवन, धर्मशाला आदि की जांच कर रही है. इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में सघन वाहन जांच और रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके तहत वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी थानाध्यक्षों को उनके इलाकों के असामाजिक और आपराधिक प्रवृति के लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *