भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में पांड्या की कमी खल सकती है। बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या प्रसिद्ध कृष्णा हार्दिक पांड्या की कमी पूरी कर सकेंगे।
प्रसिद्ध कृष्णा का क्रिकेट करियर
प्रसिद्ध कृष्णा एक तेज गेंदबाज है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन सवाल यह है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी की जगह एक गेंदबाज को शामिल करने से उनकी कमी कैसे पूरी होगी। प्रसिद्ध कृष्णा ने साल 2021 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है। वह अभी तक 17 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। 17 मैचों में उन्होंने 29 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है, ऐसे में क्या वह हार्दिक पांड्या की कमी पूरी कर सकेंगे। हार्दिक पांड्या एक अच्छे गेंदबाज के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं। पांड्या कई मुकाबले सिर्फ अपने दम पर जीता चुके हैं।
आईपीएल में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 2 टी20 मैच भी खेले हैं। इसके अलावा वह राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेलते हैं। हालांकि आईपीएल में खेलने का उनके पास अच्छा अनुभव है। प्रसिद्ध कृष्णा लंबे समय से केकेआर के साथ जुड़े हुए थे। इसके बाद वह पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए। आईपीएल में प्रसिद्ध कृष्णा के पास 51 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 49 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल के 51 मैचों का और 17 वनडे मुकाबले का अनुभव विश्व कप में कितना काम आता है, यह देखने योग्य बात होगी।