Nitish Kumar के विरोध के बाद भी एक विधायक की कैसे बची कुर्सी? दो को किया था बर्खास्त

GridArt 20240727 190628175

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई चाहने वाले हैं लेकिन उनके विरोधियों की भी कमी नहीं है। सत्ता के गलियारों में कई लोग नीतीश कुमार का विरोध करते नजर आते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि बिहार के तीन विधायकों को नीतीश का विरोध महंगा पड़ गया। दो विधायकों को कुर्सी से हाथ धोना पड़ा तो वहीं तीसरे विधायक ने जैसे-तैसे माफी मांग कर अपनी कुर्सी बचा ली।

राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई

पहली घटना इसी साल फरवरी महीने की है। बिहार के विधायक सुनील कुमार ने नीतीश कुमार को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। यही नहीं उन्होंने सदन में खड़े होकर नीतीश की नकल भी उतारी। बता दें कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आजेडी नेता राबड़ी देवी सुनील को अपना मुंह बोला भाई मानती हैं। हालांकि राबड़ी के भाई को नीतीश की मिमिक्री काफी भारी पड़ गई। सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सुनील कुमार को बर्खास्त कर दिया।

लालू ने दिलाई कुर्सी, तेजस्वी पर किया वार

दूसरा मामला रामबली चंद्रवंशी का है। रामबली को आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने 2020 में विधायक की कुर्सी पर बिठाया था। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रामबली ने ना सिर्फ नीतीश कुमार को खरी-खोटी सुनाई बल्कि पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को भी नहीं बख्शा। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव शराब पीते हैं। रामबली पर एक्शन लेते हुए उनकी सदस्या भी खत्म कर दी गई।

माफीनामें ने बचाई कुर्सी

आरजेडी की विधायक मोहम्मद कारी सोहेब पर भी बर्खास्तगी की तलवार लटक रही थी। हालांकि उन्हों माफीनामें का रास्ता चुनाव। सोहेब ने नीतीश के खिलाफ बयान दिया था। मगर जब उनकी कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा तो सोहेब ने माफी मांगते हुए अपना बचाव कर लिया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts