प्रियांगी मेहता पहले प्रयास में कैसे बनीं 68वीं बीपीएससी की टॉपर? दिया सफलता का गुरुमंत्र
बीपीएससी 68वीं का फाइनल रिजल्ट सोमवार (15 जनवरी) की शाम जारी कर दिया गया. 322 अभ्यर्थियों को सफलता हाथ लगी है. टॉप 10 में छह महिला अभ्यर्थियों के नाम हैं. पटना की प्रियांगी मेहता (Priyangi Mehta) को पहला स्थान मिला है. वह रिवेन्यू ऑफिसर बनी हैं. सबसे बड़ी बात है कि प्रियांगी ने पहले प्रयास में ही यह मुकाम हासिल किया है. पटना की रहने वाली टॉपर प्रियांग मेहता (Topper Priyangi Mehta) ने सफलता के राज को शेयर कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद जैसे ही इसके बारे में पता चला तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. प्रियांगी ने सफलता के बारे में बताए हैं कि कैसे यह सब कुछ संभव हो सका है।
यूपीएससी का भी होने वाला है इंटरव्यू
प्रियांगी मेहता ने कहा कि उन्हें यह सफलता पहले प्रयास में मिला है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी का भी उनका इंटरव्यू होने वाला है. अभी तारीख नहीं आई है. हो सकता है मार्च में यह हो जाए. प्रियांगी कहती हैं कि उन्होंने कहीं से तैयारी नहीं की है. खुद ही पटना में रहकर बीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं।
इस सवाल पर कि इंटरनेट पर कई वीडियोज हैं तो आज के समय में क्या वहां से भी मदद मिली? इस पर प्रियांगी ने कहा कि मैं टेक्स्ट बुक पसंद करती हूं. जब आप मेंस देते हैं तो जब तक आपने पढ़ा नहीं है तो फिर लिखने में दिक्कत होगी. इसलिए मैंने कोई वीडियो आदि नहीं देखा है।
स्कूलिंग और कॉलेज कहां से हुई?
स्कूलिंग और कॉलेज के बारे में प्रियांगी ने कहा कि उन्होंने दसवीं तक सत्यम इंटरनेशनल स्कूल पटना से पढ़ाई की. प्लस टू अरविंद महिला कॉलेज पटना से किया. इसके बाद उन्होंने 2022 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में ऑनर्स किया।
प्रियांगी ने वैसे अभ्यर्थियों को भी हौसला दिया जिनका रिजल्ट नहीं आ सका है. उन्होंने कहा कि किसी को पता नहीं होता है कि कौन टॉप करेगा या कौन लिस्ट में नहीं आएगा. जो लिस्ट में नहीं आए हैं उनको यही कहना चाहूंगी कि आप मेहनत करते रहें. क्योंकि कोशिश बेकार नहीं जाती. मैंने भी परिश्रम किया है इसलिए पता है. एक दिन फल मिलेगा।
सिलेबस को लेकर प्रियांगी मेहता ने कहा कि पिछले दो साल को देखें तो बीपीएससी के सिलेबस में काफी बदलाव आया है. वैसे मुझे नहीं लगता है कि बीपीएससी और यूपीएससी में बहुत ज्यादा फर्क है. बिहार के लिए थोड़ा सा अलग से पढ़ना पड़ा जैसे बिहार का इकोनॉमिक सर्वे है. इन सबको पढ़ने में एक से दो महीना लगा था. बता दें कि प्रियांगी तीन बहन हैं. एक बहन अदिति मेहता बीकॉम और दूसरी बहन आस्था मेहता नीट की तैयारी कर रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.