Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महाकुंभ के वायरल IITian बाबा के परिवार से कैसे हैं संबंध? पिता लगा रहे ये गुहार

ByKumar Aditya

जनवरी 16, 2025
lko 2025 01 16t081145.392

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ लगा हुआ है. लाखों की संख्या में यहां साधु-संत और बाबा आए हुए हैं. इन्हीं में एक बाबा ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं. इनका नाम बाबा अभी सिंह है और यह आईआईटी से पास आउट हैं. बाबा अभय सिंह की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर भी हो रही है. आधुनिक दुनिया को छोड़कर आध्यात्म की ओर रुख करने वाले बाबा अभय सिंह मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने परिवार से किनारा कर रखा है. उनके सारे मोबाइल नंबर ब्लॉक कर रखे हैं.

बाबा अभय सिंह के पिता करण ग्रेवाल हैं. वह झज्जर कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं. उन्होंने अपने बेटे को कड़ी मेहनत से पढ़ाया-लिखाया था. अचानक उनके बाबा बनने से परिवार ही नहीं उनका गांव भी हैरत में पड़ गया था. उनके परिजन आज भी उनकी वापसी की उम्मीद में हैं, लेकिन उनका यह भी मानना है कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का घर वापस आना संभव नहीं होगा.

दिल्ली-कनाडा में की नौकरी

बाबा अभय सिंह के पिता करण ने बताया कि अभय ने अपनी शुरूआती पढ़ाई स्थानीय स्कूलों से की थी. उसके बाद वह आईआईटी की कोचिंग के लिए दिल्ली चले गए. इसके बाद उन्होंने आईआईटी मुंबई में पढ़ाई की. फिर मास्टर्स ऑफ डिजाइन का भी कोर्स किया. उसके बाद उन्होंने दिल्ली और कनाडा में नौकरी की. कुछ दिन कनाडा में नौकरी करने के बाद अभय वापस इंडिया लौट आया. फिर वह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड घूमते रहे. पिता का कहना है कि 6 महीने पहले उनकी उनके बेटे से बात हुई, उसके बाद अभय ने सभी नंबरों को ब्लॉक कर दिया.

पिता ने दिखाया था डॉक्टरों को

पिता करण ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे अभय सिंह को हरियाणा के भिवानी अस्पताल में भी दिखाया था. उन्हें तब मालूम चला कि वह आध्यात्म की ओर चले गए हैं. उन्होंने बताया कि अब अभय का घर लौटना मुश्किल है. उन्हें मीडिया की जरिए जानकारी मिली कि उनका बेटा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आए हुए हैं. उनका कहना है कि अभय सिंह लोगों को अध्यात्म का संदेश देना चाहता है. IIT वाले बाबा अभय सिंह महाकुंभ के दौरान लोगों के बीच छाए हुए हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *