बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बना दिया है। द्रविड़ के अलावा तमाम स्टाफ मेंबर्स के भी कार्यकाल बढ़ा दिए गए हैं। आईसीसी विश्व कप 2023 समाप्त होने के साथ ही राहुल के साथ तमाम स्टार मेंबर्स के भी कार्यकाल खत्म हो गए थे, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम का हेड कोच बदल दिया जाएगा, लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को कोच के लिए ऑफर किया जिसे राहुल ने स्वीकार कर लिया है। अब एक सवाल है कि राहुल द्रविड़ कब तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे, चलिए इसकी जानकारी देते हैं।
बीसीसीआई ने द्रविड़ पर किया भरोसा
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल खत्म होने के बाद वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाने की अफवाह फैल रही थी। इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा को भी हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपने की हवा फैली थी। लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को ही भारत का कोच बने रहने के लिए आग्रह किया था, जिसे द्रविड़ ने स्वीकार लिया है। हालांकि इससे पहले टी20 विश्व कप में कोच के लिए पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को ऑफर दिया गया था, लेकिन नेहरा ने कोच बनने से इनकार कर दिया था, अब एक बार फिर से द्रविड़ को ही कोच बनाया गया है।
कब तक कोच बने रहेंगे द्रविड़
अगले साल के जून महीने में टी20 विश्व कप होने वाला है। विश्व कप में अभी से करीब 7 महीने का समय है। ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ विश्व कप तक ही कोच बने रहेंगे। अर्थात अगले साल के जून महीने के बाद फिर से भारतीय टीम के लिए नए हेड कोच की खोज शुरू हो जाएगी। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून महीने तक ही होने वाला है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या बीसीसीआई जून के बाद कोच के लिए एक बार फिर से राहुल द्रविड़ का ही कार्यकाल बढ़ाते हैं या फिर हेड कोच बदले जाएंगे।