बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। अगले 48 घंटे बेहद संवेदनशील बताए जा रहे हैं, खासकर 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, और 14 जिलों में तेज़ हवाओं का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, नालंदा, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, शेखपुरा, पटना और रोहतास में बारिश की संभावना जताई गई है।वहीं कैमूर, रोहतास, सीवान, भोजपुर, बक्सर, पश्चिमी चंपारण, जहानाबाद, अरवल और पटना समेत कई जिलों में तेज़ हवाएं और आंधी-तूफान आने की आशंका है।
वज्रपात की चेतावनी को लेकर मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में किसानों, यात्रियों और आम लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। 17 अप्रैल तक बिहार में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। कहीं हल्की बारिश तो कहीं आंधी और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।