बिहार के करीब 4 लाख नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है.राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा की घोषणा हो गयी है.परीक्षा लेने वाली बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB)ने 26 फरवरी से 13 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा लेगी ।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की है.इसके अनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस परीक्षा को लेकर विज्ञापन जारी होगा.एक से 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन होगा.5 से 16 फरवरी तक अभ्यर्थी अपना एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और 26 फरवरी से 13 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जायेगी.परीक्षा के लिए आवेदन को 1100 रूपये देने होंगे.वहीं आवेदन के साथ ही उन्हें प्राथमिकता के रूप में तीन जिलों का नाम देना होगा जहां वे सक्षमता परीक्षा पास कर राज्यकर्मी के रूप में सेवा देना चाहतें हैं।
इस सक्षमता परीक्षा में पहले से लेकर 12 वीं क्लास तक पढानेवाले नियोजित शिक्षकों के साथ ही पुस्तकालयाध्यक्ष भी शामिल होंगे.इस सक्षमता परीक्षा में पास मार्क्स लाना अनिवार्य है.पास मार्क्स लाकर वे राज्यकर्मी बनेगें.कोई मेधा सूची नहीं बनेगी.अलग-अलग वर्गो के लिए अलग अलग पास मार्क्स निर्धारित किये गये हैं.इस परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को विशेष छूट दी गयी है.वे महज 32 फीसदी अंक लाकर पास कर सकतें हैं.दिव्यांग और एससी एसीटी वर्ग के अभ्यर्थियो के लिए भी 32 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा.वहीं ईबीसी के लिए 34,ओबीसी के लिए 36.5 और सामान्य वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी के लिए 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य किया गया है।
बीएसईबी के अनुसार परीक्षा ऑनलाइन होगी और 150 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जायेंगे.इसके लिए ढाई घंटे का समय होगा और किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.सिलेबस बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम होगा.वहीं इस परीक्षा की तैयारी कराने में शिक्षा विभाग में मदद करेगा.जिला के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शाम में प्रैक्टिस कराया जायेगा जिसमें कोई भी अभ्यर्थी शाम 7.30 से रात 9.30 तक शामिल हो सकते हैं।