Virat Kohli को दसवीं में कितने अंक मिले थे? सामने आई मार्कशीट, IAS ऑफिसर ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

GridArt 20230813 104756117

Virat Kohli: विराट कोहली इस दौर के महान बल्लेबाज हैं। इस क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर अकेले के दम पर हारी हुई बाजी जिताई। भारत के लिए खेलते हुए विराट ने तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड की झड़ी लगाई है। कोहली ने साबित किया है कि जीवन में सफलता पाने के लिए सिर्फ पढ़ाई जरूरी नहीं, आपके पास जुनून और जज्बा होना चाहिए।

विराट कोहली ने इसी जज्बे के साथ क्रिकेट में एक अहम मुकाम हासिल किया है। विराट कोहली खुद कई मैकों पर स्वीकार कर चुके हैं कि वह पढ़ाई में तेज नहीं थे। अब इस खिलाड़ी की 10वीं की मार्कशीट सामने आई है। विराट की CBSE कक्षा 10वीं की मार्कशीट को IAS Officer जितिन यादव ने शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में एक दिल छू लेने वाली बात भी लिखी।

आईएएस ऑफिसर ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

आईएएस ऑफिसर ने विराट कोहली की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा ‘अगर अंक ही एकमात्र कारक होते, तो पूरा देश अब उनके पीछे नहीं खड़ा होता। सफलता के लिए पैशन और डेडीकेशन की जरूरत होती है। जुनून और समर्पण ही कुंजी है।’

विराट कोहली को गणित और साइंस में मिले थे 60 से कम नंबर

दसवीं की मार्कशीट के अनुसार, विराट को अंग्रेजी और सोशल साइंस में 80 से ज्यादा नंबर मिले थे। हालांकि गणित और साइंस में वह 51 और 55 नंबर हासिल कर पाए थे। इस अंकों को आमतौर पर औसत माना जाता। लेकिन मौजूदा वक्त में उनकी सफलता मापने के लिए हर पैमाना छोटा साबित हो रहा है। आप इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि क्रिकेट में रूचि रखने वाला हर बच्चा कोहली बनना चाहता है।

विराट ने क्रिकेट के लिए छोड़ दी थी कॉलेज की पढ़ाई

विराट कोहली की अंकसूची बताती है कि उनके अंक औसत हैं। पढ़ाई में सामान्य विराट ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम स्थापित किया है। इसके पीछे उनकी मेहनत, त्याग और खेल के प्रति कुछ कर गुजरने का जुनून ही है। विराट आज देश कई IIT और IIM ग्रेजुएटों की तुलना में ज्यादा सफल हैं। विराट कोहली ने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए स्कूल के बाद कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.