बिहार के शिक्षा मंत्री ने BPSC Tre3.0 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने कहा है कि जो भी निर्णय लेना है वह बिहार लोक सेवा आयोग को लेना है. हमलोगों को जितना शिक्षक-शिक्षिका चाहिए, अधियाचना बीपीएससी को भेजते हैं, उस अनुरूप एजेंसी रिजल्ट देती है.
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर नई टेक्नोलॉजी लाई गई है. इससे काफी सुधार हुआ है. हम लोगों ने जो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया है, उसमें 92 से 94% शिक्षक समय पर स्कूल आ रहे हैं. जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, उसमें जीपीएस भी है .90% से अधिक सुधार हुआ है. जो शिक्षक- शिक्षिका टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, उनको फिजिकली रूप से भी हम लोग उपस्थिति बनाने की सुविधा दे रहे हैं. जो गायब रहते हैं उनके खिलाफ हम लोग कार्रवाई करते हैं.
शिक्षक नियुक्ति को लेकर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने एसीएस साहब को कहा था . यह निर्णय बीपीएससी को लेना है. हम लोग बीपीएससी को अधियाचना भेजते हैं कि हमें कितने शिक्षक-शिक्षिका चाहिए. सप्लीमेंट्री के संबंध में निर्णय लेना बीपीएससी का काम है. जितनी भी नियुक्तियां हैं जल्द से जल्द करेंगे. अगले दो-तीन महीनों में नियुक्तियां होंगी.