विश्व कप 2023 के फाइनल की हार को भुलाकर टीम इंडिया अब आगे बढ़ चुकी है। हालांकि इस हार को भुलाना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं था। विश्व कप के तुरंत बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मैच जिताकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। अपनी कप्तानी की शुरुआत सूर्या ने टीम को जिताकर की है। वहीं विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद कैसे सूर्या का मनोबल बढ़ा अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।
सूर्या ने पीएम मोदी और फैंस को दिया श्रेय
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही है टी20 सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार की विस्फोटक पारी खेली। इस मैच में सूर्या ने 80 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के बाद अब सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें उन्होंने बताया कि, “जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्ल्ड कप खत्म हुए 4-5 दिन हो गए हैं। हम सभी निराश हैं। भारत और दुनिया भर में हमारे प्रशंसकों का समर्थन देखकर वास्तव में अच्छा लगा। मैं कहना चाहूंगा कि यह एक खेल है और यह हमें बहुत कुछ सिखाता है।’ खेल खत्म होने के ठीक बाद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में हम सभी से मुलाकात की और हमारा हौसला बढ़ाया।”
सूर्या का विश्व कप में रहा खराब प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में सूर्यकुमार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था फाइनल मैच में टीम और फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन इस मैच में भी सूर्या ने निराश किया था। विश्व कप में सूर्या के बल्ले से महज 102 रन ही निकले थे। जिसके बाद उनको टीम से ड्रॉप करने की भी मांग उठने लगी थी। लेकिन टी20 में आते ही एक बार फिर से सूर्या अपने पुराने रूप में आ गए है। विश्व कप के प्रदर्शन को भुलाकर सूर्याकुमार यादव ने अच्छा कमबैक किया है। टीम क्रिकेट में सूर्या के आंकड़े भी काफी शानदार है और वे रैंकिंग में भी नंबर वन बल्लेबाज है।