Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत-अफगानिस्तान T20 मैच Free में कैसे देखें ? आपके पास हैं इतने ऑप्शन, जानें सभी तरीका

ByKumar Aditya

जनवरी 11, 2024
GridArt 20240111 163827265 scaled

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (11 जनवरी) मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है। इस सीरीज का मचा क्रिकेट फैंस फ्री में भी उठा सकते हैं।

फ्री में कैसे देखें भारत-अफगानिस्तान टी20 मैच?

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुयार शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे। इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। लेकिन डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर इस सीरीज को फ्री में मैच देख सकते हैं। वहीं,  कलर्स सिनेप्लेक्स पर इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट हिंदी में किया जाएगा।

मोबाइल पर फ्री में कैसे देखें मैच?

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी। फैंस जियो सिनेमा एप्प पर फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। ये लाइव स्ट्रीमिंग अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी। बता दें सीरीज का दूसरा मैच  इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं, सीरीज के आखिरी मैच में दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमतुल्लाह उमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब।