EntertainmentBollywoodNationalTrending

ओपनिंग डे पर कैसा रहा पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ का हाल, कमाई में फेल हुई या पास?

देश के सबसे लोकप्रिया प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक फिल्म ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी का किरदार अदा किया है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस लंबे समय से इसकी रिलीज का इंतजार कर रह थे।

ऐसे में बाजपेयी के जीवन के बारे में विस्तार से बताने के लिए ‘मैं अटल हूं’ आ चुकी है। इस बीच ‘मैं अटल हूं’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है।

जानिए ‘मैं अटल हूं’ को कैसी मिली शुरुआत

कमर्शियल तौर के अधार पर पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ को उतनी बड़ी रिलीज नहीं माना जा रहा है। लेकिन इस मूवी को लेकर फैंस में जो क्रेज देखा जा रहा है, उससे इस फिल्म के पहले दिन ठीक-ठीक कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।

पंकज त्रिपाठी की सोलो रिलीज के हिसाब से ओपनिंग डे पर ‘मैं अटल हूं’ औसतन प्रदर्शन करती नजर आ रही है। सैकनिल्क के अनुमानति आंकड़ों के अनुसार डायरेक्टर रवि जाधव के निर्देशन में बनी ‘मैं अटल हूं’ ने रिलीज के पहले दिन करीब 1 करोड़का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

हालांकि कमाई के ये आंकड़े पू्र्वानुमान हैं और उन में फेरबदल होता हुआ नजर आ सकता है। साथ ही वास्तिवक नंबर्स आना अभी बाकी हैं। बता दें कि फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से ‘मैं अटल हूं’ को फिलहाल पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है।

पंकज त्रिपाठी की पिछली दो फिल्में रहीं सफल

‘मैं अटल हूं’ से पहले पंकज त्रिपाठी की पिछली दो फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों मूवीज को सफलता हाथ लगी है।

ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या ‘मैं अटल हूं’ के जरिए पंकज त्रिपाठी सुपरहिट फिल्मों की हैट्रिक लगा पाते हैं या नहीं। लेकिन शुरुआती रुझान में फैंस इस मूवी में पंकज की कमाल की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास