पावर स्टार पवन सिंह ने रोहतास के काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद इस सीट पर जीत दर्ज करना उतना आसान नहीं होगा, इसपर पूर्व केंद्रीय मंत्री व काराकाट उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब दिया है. ईटीवी भारत के सवाल पर एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब देते हुए कहा कि वह साइंस के स्टूडेंट हैं और उनसे सवाल कॉमर्स वाले पूछे जा रहे हैं. कौन लोग चुनाव में आ रहे हैं, इससे उन्हें कुछ लेना-देना नहीं है.
पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर क्या बोले कुशवाहा: रोहतास के डेहरी में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे कुशवाहा ने कहा कि “आपसे आग्रह है कि इस तरह का सवाल न पूछे. हम विज्ञान के विद्यार्थी रह चुके हैं हमसे कॉमर्स का सवाल पूछ रहे हैं तो कहां से जवाब दे पाएंगे.” बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही काराकाट का राजनीतिक समीकरण बदल गया है. कल तक जहां एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला था, वहीं अब यहां फाइट त्रिकोणीय होने की संभावना है.
काराकाट में मुकाबला त्रिकोणीय : ऐसे में रोहतास जिले का काराकाट संसदीय क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. ऐसे में यहां का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. वहीं माले के राजा राम इंडिया गठबंधन उम्मीदवार हैं. ऐसे में पवन सिंह के चुनावी मैदान में आ जाने से पूरा मामला दिलचस्प होता हो गया है.
एनडीए का गढ़: काराकाट लोकसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद बना है. तीनों बार यहां से एनडीए ने ही जीत दर्ज की है. अब तक महागठबंधन यहां एक बार भी नहीं जीती है. बता दें कि काराकाट लोकसभा का गठन रोहतास के तीन विधानसभा क्षेत्र डेहरी नोखा और काराकाट और साथ में औरंगाबाद जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र नवीनगर ,गोह,ओबरा को मिलाकर हुआ है.