Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रोहित-विराट-जडेजा के बिना कैसी होगी 2026 T20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग XI, जानें किसे मिल सकती है जगह

GridArt 20240703 111518934 jpg

टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम कर लिया है। इस वर्ल्ड कप को जीतने के बाद टीम इंडिया की त्रिमूर्ति विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी 20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उनके रिटायर होने के बाद अब ये बहस शुरू हो गई है कि कौन से खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं। टीम इंडिया की ब्रेंच स्ट्रेंथ बहुत अच्छी है। टीम इंडिया के पास कई ऐसे खिलाड़ी है, जो इन दिग्गजों की जगह ले सकते हैं।

अगला टी 20 वर्ल्ड कप 2026 में होना है। भारत ही इस वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। ऐसे में अभी से इस मेगा इवेंट को लेकर टीम तैयार करने की तैयारी शुरू हो गई है। कई खिलाड़ी टीम में अपनी नियमित जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया में उस समय तक कई युवा खिलाड़ी शामिल हो सकते है। इस वीडियो में आप जान सकते हैं कि 2026 के टी 20 वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।