राजधानी में आज कैसा रहेगा मौसम, कहां होगी बारिश? जानें बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल

GridArt 20230705 095141482

देश में मानसून दस्तक दे चुका है। कई राज्यों में बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी कई जगह बारिश दर्ज की गई और बुधवार को भी मौसम ठंडा है और लोगों को उबलती हुई गर्मी से निजात मिलती दिख रही है। वहीं अगर यूपी और मध्य प्रदेश की बात करें तो अगले 4 दिनों तक इन राज्यों के अलावा 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि IMD का कहना है कि अभी भी देश में सामान्य से 8 फीसदी कम बारिश हुई है।

कहां कितनी बारिश हुई?

उत्तर-पश्चिम भारत- सामान्य से 40% ज्यादा बारिश

दक्षिण भारत- सामान्य से 43% कम बारिश
मध्य भारत- 4% कम बारिश
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत- 16% कम बारिश

किन राज्यों में होगी बारिश?

अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार,  उत्तराखंड, झारखंड, गोवा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है। वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, ईस्ट राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात, वेस्ट राजस्थान, सौराष्ट और कच्छ में बारिश की संभावना नहीं है।

राजस्थान में 123 सालों में सबसे ज्यादा बारिश

राजस्थान में जून का महीना काफी बारिश वाला रहा। यहां 123 सालों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। इस साल जून में यहां कुल 156.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जो करीब 185 प्रतिशत ज्यादा है। इससे पहले साल 1996 में जून में यहां सबसे ज्यादा बारिश हुई थी, जिसे 122.8 मिमी दर्ज किया गया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts