भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ऐसे कैसे खेल पाएंगे विश्व कप ? कहीं जल्दबाजी में तो नहीं लिया फैसला
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। खास तौर पर बात की जाए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की तो वापसी ही इस टूर्नामेंट से हो रही है। जसप्रीत बुमराह के साथ भी ऐसा ही है, हालांकि वे इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल चुके हैं, लेकिन वनडे में अभी तक उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है। जब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपना सुपर 4 का मैच खेलने के लिए उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कहा कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए वे आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में अब सवाल उठना शुरू हो गया है कि इस तरह से श्रेयस अय्यर विश्व कप 2023 कैसे खेल पाएंगे।
श्रेयस अय्यर वापसी के बाद केवल एक ही मैच में कर पाए हैं बल्लेबाजी
बीसीसीआई की ओर से जब विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो उसमें श्रेयस अय्यर का भी नाम शामिल था। लेकिन वे वापसी के बाद केवल दो ही मैच खेल पाए हैं और एक बार उनकी बल्लेबाजी आई, जहां वे रन नहीं बना सके, इसके बाद दूसरे मैच में वे बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाए। जब पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वे बल्लेबाजी के लिए उतरे तो 9 गेंद पर 14 रन बना सके, जिसमें दो चौके शामिल थे। इस बार भी वे अपने कमजोरी के सामने पस्त हो गए, जो शॉर्ट बॉल है। हारिस राउफ ने उन्हें ऐसी ही गेंद फेंकी और वे चलते बने। इसके बाद जब नेपाल के खिलाफ मैच हुआ तो वहां वे प्लेइंग इलेवन में शामिल थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ही पूरा काम कर दिया, श्रेयस अय्यर की जरूरत ही नहीं पड़ी।
एशिया कप में टीम इंडिया के दो से तीन मैच और खेल सकते हैं श्रेयस
अब देखना ये होगा कि श्रेयस अय्यर की परेशानी कितनी बड़ी है। भारतीय टीम को आज तो रिजर्व डे में पाकिस्तान के खिलाफ मुूकाबला खेलना ही है, इसके बाद 12 सितंबर को भी श्रीलंका के साथ सुपर 4 में भिड़ंत होगी। ऐसे में वे उस मैच में खेल पाएंगे या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा। श्रेयस अय्यर के पास मौका था कि वे फिट होकर अपने फार्म को वापस एशिया कप में हासिल करें, ताकि विश्व कप में उसी तरह से जलवा दिखा सकें, जैसा कि वे पहले करते थे, लेकिन एक मैच और उन्होंने गवां दिया है।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भी खेलेगी तीन वनडे मुकाबले
वैसे तो विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन आईसीसी के नियमों के अनुसार 28 सितंबर तक अगर कोई टीम अपने स्क्वाड में बदलाव करना चाहे तो कर सकती है। ऐसे में श्रेयस अय्यर के पास अभी दो मैच और हो सकते हैं। जहां श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच होना है और इसके बाद अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो वहां भी मौका होगा। इसके बाद 22 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वैसे तो माना जा रहा है कि इस सीरीज में करीब करीब वही टीम खेलेगी, जो विश्व कप के लिए चुनी गई है, लेकिन फिर भी बीसीसीआई की ओर से इस बारे में ऐलान का इंतजार किया जा रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.