बिहार में अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम..? कुहासे और वर्षा को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र का अपडेट जानें…

Cold weather

बिहार में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र बिहार की तरफ से बताया गया है कि 14 से लेकर 19 तारीख तक सूबे के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से बताया गया है कि बात चाहे उत्तर पश्चिम बिहार की हो या उत्तर मध्य बिहार की, सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है . बिहार के दक्षिण पूर्व, दक्षिण मध्य, दक्षिण पश्चिम, उत्तर पूर्व के जिलों में भी 19 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना बताई गई है. हालांकि 14 से लेकर 17 जनवरी तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है .

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पटना, रोहतास एवं सुपौल में अत्यंत हल्की वर्षा दर्ज की गई है. जबकि राज्य के अन्य भागों का मौसम शुष्क बना रहा, सर्वाधिक अधिकतम तापमान (12 दिसंबर) 28.4 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी के पुपरी का दर्ज किया गया है. वहीं, 13 तारीख को न्यूनतम 9.8 डिग्री सेल्सियस वाल्मीकिनगर में दर्ज की गई है.