Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम? शीतलहर और कुहासे के बीच इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

GridArt 20231031 144348288

बिहार में आज से ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की रिपोर्ट के अनुसार आज कई जिलों में सुबह से लेकर पूरे दिन तक घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा तो वहीं दक्षिणी और उत्तरी भाग के कई जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है जिससे ठंड में भी बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. पटना आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

जिन जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की चेतावनी दी गई है उनमें औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, बक्सर, अरवल, भोजपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज और सारण शामिल है. हालांकि इसका असर पटना के पश्चिमी भाग जहानाबाद और गया जिले के पश्चिमी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य के किसी भी जिले में धूप निकलने की संभावना नहीं है. प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग के अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और मधेपुरा में घना कोहरा के साथ शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दक्षिण पूर्व इलाके के भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया में भी घने कोहरे के साथ शीतलहर का पूर्वानुमान है।