बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम? बारिश और वज्रपात को लेकर पटना IMD ने जारी की ये रिपोर्ट

GridArt 20230908 124915774

बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दक्षिण बिहार के चार जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें कैमूर, रोहतास, गया और बांका जिला शामिल है. वहीं औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पटना शेखपुरा, नालंदा, नवादा, भोजपुर और बक्सर जिले में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. उत्तरी बिहार के कुछ-कुछ जिलों में वज्रपात की चेतावनी दी गई है जबकि अधिकांश जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है।

पटना, वैशाली, कटिहार, खगड़िया, भभुआ, बक्सर, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, दरभंगा, गया, नवादा, समस्तीपुर, सीवान, सारण, अरवल,शेखपुरा और बेगूसराय में मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की गई है. कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा भी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मॉनसून द्रोणी रेखा औसत समुद्र तल पर जैसलमेर, उदयपुर, इंदौर, बैतूल, गोंदिया, रायपुर और गोपालपुर से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला है. इसके प्रभाव से आज राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में वर्षा की संभावना है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.