वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, बाइक सवार गिरफ्तार

IMG 6183 jpegIMG 6183 jpeg

बिहार में सारण जिले की कोपा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है। इसके साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बलडीहा मोड़ पर एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर जब उसकी जांच की तो 175 लीटर देशी शराब बरामद की गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर गांव निवासी सरोज कुमार उर्फ मनोज के रूप में की गई है। उसके विरुद्ध बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp