इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के किशनगंज से निकलकर सामने आ रही है, जहां डीएमयू ट्रेन में आग लग गई है। आग लगने के बाद रेल यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई है। तेघरिया रेल फाटक के पास यह हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, डीएमयू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेलवे की टीम पहुंची है और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।
डीएमयू ट्रेन किशनगंज से सिल्लीगुड़ी जा रही थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।