बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके बिहटा से एक खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां बिहटा बाजार स्थित सोनार मंडी में अलंकार ज्वेलर्स दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।आग की लपटों ने दो और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ज्वेलरी और कॉस्मेटिक दुकान जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
बिहटा बाजार स्थित सोनार मंडी में अलंकार ज्वेलर्स दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने दो और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ज्वेलरी और कॉस्मेटिक दुकान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिकों ने बताया कि तीनों दुकान मिलाकर लगभग 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि अलंकार ज्वेलर्स के मालिक लड्डू कुमार ने दुकान बंद कर निकले थे। तभी अचानक से फोन पर सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद मैं तुरंत पहुंचा तो देखा की दुकान में भीषण आग लगी हुई है। उसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। ऐसा लग रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। लेकिन कितने का नुकसान हुआ है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है पास के दो और दुकान में भी आग लगी है। अनुमान है कि तीनों दुकान मिलाकर 15 से 20 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है।
इस घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बड़ी घटना होने से बचाया गया है। हालांकि इस घटना में दो दुकान में भीषण आग लग गई थी। तीसरी दुकान में कम आग लगी थी। फिलहाल दुकान के मालिकों की तरफ से लिखित आवेदन नहीं मिला है कि कितने का क्षति हुआ है।