Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारी बारिश से हिमाचल में भारी नुकसान : CM नीतीश कुमार ने 5 करोड़ की सहायता राशी दी..

BySumit ZaaDav

सितम्बर 14, 2023
GridArt 20230914 134346955

लगातार बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में काफी संख्या में लोगों की जान गयी है और बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है.इस आपदा को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है कि और बिहार की तरफ से 5 करोड़ की राशी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया है।

इस संबंध में सरकार ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी की है जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हिमाचल में बारिश भारी की वजह से हो रही परेशानी से वे दुखी हैं और इस आपदा की वजह से मारे गए लोगों के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.उनकी संवेदना मृतक के परिवार के साथ है।

सीएम नीतीश कुमार की तरह से कहा गया है कि वहां के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में राहत और बचाव कार्य बेहतर तरीके से चलेगा.इसके लिए बिहार सरकार अपने स्तर से हिमाचल के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ की सहायता राशी दे रही है.उन्हें उम्मीद है कि आगे सबकुछ बढ़िया होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *