बीजेपी(BJP) ने पटना में बुधवार को ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका देवी(Bhojpuri singer Devi) को बुलाया गया था लेकिन जैसे ही देवी ने गाना शुरू किया बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में देवी को मंच से माफी मांगनी पड़ी। उधर, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद(Lalu Prasad) ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर हमला बोल दिया है।
दरअसल, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर पटना में बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में गाने के लिए भोजपुरी लोक गायिका देवी को बुलाया गया था। देवी ने जैसे ही महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राजा राम गाना शुरू किया, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। मंच पर मौजूद नेताओं ने देवी के पास जाकर समझाया। जिसके बाद देवी ने इसके लिए माफी मांगी और तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए।
अब इस पूरे मामले पर राजनीतिक शुरू हो गई है। आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने इस घटना के लिए बीजेपी पर हमला बोला है। लालू ने एक्स पर लिखा, “पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम” गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गयी। भजन गायिका देवी को माफ़ी मांगनी पड़ी”।
वहीं इस पूरे मामले पर गायिका देवी ने कहा है कि निश्चित तौर पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी है लेकिन हमारा मानना है हिंदू मुसलमान सिख इसाई सब एक हैं और कहीं ना कहीं महात्मा गांधी का यह जो भजन है यह इसी को दर्शाता है। इस पूरे मामले का तीन वीडियो भी सामने आ गया है।